अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
इस आलमे ग़ुरबत में तुम्हें जाने दूँ कैसे
इस दश्ते मुसीबत में तुम्हें जाने दूँ कैसे
इस वक़्ते कयामत में तुम्हें जाने दूँ कैसे
अये लाल जो तुम इज़्ने विग़ा माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
क्या गुज़रेगी इस बाप के दिल पर नहीं सोचा
तुमने ये मेरी जान अली अकबर नहीं सोचा
मर जाऊँगा मैं तुझसे बिछड़ कर नही सोचा
तुम मुझसे ज़ईफ़ी का असा माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
दिल रोता हैं नज़रों से अगर दूर हो बेटा
किस तरहा जुदाई तेरी मंज़ूर हो बेटा
तुम ही मेरी आँखें हो मेरा नूर हो बेटा
मुझसे मेरी आँखों की ज़िया माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
दुनिया से गया जिस घड़ी महबूब ख़ुदा का
नाना की ज़ियारत को तड़पता था नवासा
अये लाल तुझे इसलिए ख़ालिक़ से था माँगा
मक़बूल हुई मेरी दुआ माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
इस्लाम पे खुद अपना लहू रन में बहाओ
सिने पे सिना शान से मैदान में खाओ
तस्वीर पयम्बर की तहे ख़ाक़ मिलाओ
क्या इसलिए मरने की रिज़ा माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
एक रोज़ तुझे आन के माँगा था फूफी ने
अट्ठारह बरस नाज़ों से पाला था फूफी ने
बेटों से भी ज़्यादा तुम्हें चाहा था फूफी ने
एहसान जो ज़ैनब ने किया माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
रखते नहीं तुम इसकी ख़बर अये मेरे प्यारे
किस दर्जा मोहब्बत है तेरी दिल में हमारे
नाना की मेरे शक्ल है पैकर में तुम्हारे
तुम सूरते महबूबे ख़ुदा माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
सर तेरा भी जिस वक़्त चढ़ेगा सरे नैज़ा
होगा सरे मैदान जुदा सर भी तुम्हारा
हमशक़्ले पयम्बर का गला काटेंगे आदा
गोया मेरे नाना का गला माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
अकबर तुम्हें मालूम है क्या माँग रहे हो
तुम बाप से मरने की रिज़ा माँग रहे हो
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे अम्मा ने भी कुछ दर्स दिया है
आदाबे वफ़ा से मुझे आगाह किया है
पहले मैं मरूँ आपसे वादा ये लिया है
बस इसलिए मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
हैं आप तो बाबा इबने ख़ातूने क़यामत
और माँ हैं मेरी अदना सी एक पैकरे इस्मत
क्या सीने में उसके नहीं कुछ जज़्बा-ए-इस्मत
मैं मादरे मुज़तर का कहा माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे एहवाले दिलेज़ार पता है
है सख़्त बहोत मंज़िले दुशवार पता है
और दीन का मुश्किल में है सरदार पता है
यूँ आप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
मैं शायरे हस्सास जिगरसोज़ हूँ "खुर्शीद"
महवे ग़में शब्बीर शबो-रोज़ हूँ "खुर्शीद"
आलामों मसायब से ज़मींदोज़ हूँ "खुर्शीद"
कशकोल में कुछ अश्क़े अज़ा माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा मुझे मालूम है क्या माँग रहा हूँ
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
बाबा ................बाबा.................बाबा
एक बाप से मरने की रिज़ा माँग रहा हूँ
-----------------------------------------------
Akbar tumhe maloom hai kya maang rahe ho
Tum baap se marne ki riza maang rahe ho
Is aalame ghurbat me tumhe jaane du kaise
Is dashte musibat me tumhe jaane du kaise
Is waqte qayamat me tumhe jaane du kaise
Aye laal jo tum izne wighaa maang rahe ho
Kya guzregi iss baap ke dil par nahin socha
Tumne ye meri jaan Ali Akbar nahin socha
Mar jaunga main tujhse bichhad kar nahi socha
Tum mujhse zayeefi ka asaa maang rahe ho
Tum baap ...
Dil rota hain nazron se agar door ho beta
Kis tarha judaai teri manzoor ho beta
Tum hi meri ankhein ho mera noor ho beta
Mujhse meri ankhon ki ziya maang rahe ho
Tum baap ...
Duniya se gaya jis ghadi Mahboob Khuda ka
Nana ki ziyarat ko tadapta tha Nawaasa
Aye laal tujhe is liye khaaliq se tha manga
Maqbool huyi meri dua maang rahe ho
Tum baap ...
Islam pe khud apna lahoo rann me bahao
Seene pe sina shaan se maidaan me khaao
Tasweer Payambar ki tahe khaak milao
Kya is liye marne ki riza maang rahe ho
Tum baap ...
Ek roz tujhe aan ke manga tha phuphi ne
Atthara baras naazon se paala tha phuphi ne
Beto se bhi zyada tumhe chaha tha phuphi ne
Ehsaan jo Zainab ne kiya maang rahe ho
Tum baap ...
Rakhte nahi tum iski khabar aye mere pyaare
Kis darja mohabbat hai teri dil me humaare
Nana ki mere shakl hai paikar me tumhare
Tum soorate Mahboob-e-Khuda maang rahe ho
Tum baap ...
Sar tera bhi jis waqt chadhega sare naiza
Hoga sare maidaan juda sar bhi tumhara
Humshakl-e-Payambar ka gala kaatenge aadaa
Goya mere Nana ka gala maang rahe ho
Tum baap ...
Baba mujhe maloom hai kya maang raha hoon
Ek baap se marne ki riza maang raha hoon
Baba mujhe Amma ne bhi kuch dars diya hai
Aadab-e-wafa se mujhe aagaah kiya hai
Pahle mai maru aap se waada ye liya hai
Bus is liye marne ki riza maang raha hoon
Ek baap se marne ki riza maang raha hun ...
Baba mujhe maaloom hai kya maang raha hun
Hai aap to baba ibne Khaatoon-e-Qayamat
Aur maa hai meri adna si ek Paikar-e-Ismat
Kya sine me us pe nahin kuch jazba-e-ismat
Mein madare muztar ka kaha maang raha hoon
Ek baap se marne ki riza maang raha hun ...
Baba mujhe maaloom hai kya maang raha hun
Baba mujhe ahwaale dile zaar pata hai
Hai sakht bohat manzil-e-dushwaar pata hai
Aur deen ka mushkil me hai sardaar pata hai
Yun aap se marne ki riza maang raha hoon
Ek baap se marne ki riza maang raha hun ...
Baba mujhe maloom hai kya maang raha hun
Mai shayer-e-hasssas jigar soz hu "Khursheed"
Mahve Gham-e-Shabbir shab-o-roz hu "Khursheed"
Aalaam-e-masayab se zameen doz hu "Khursheed"
Kashkol me kuch Ashq-e-Aza maang raha hu
Ek baap se marne ki riza maang raha hun ...
Baba mujhe maloom hai kya maang raha hun
No comments:
Post a Comment
Comments are going to be moderated