Musalman Aise Hote Hain



हैदर पर मुस्तफ़ा की नयाबत को नाज़ है
सिप्तैन और फ़ातमा पे तहारत  को नाज़ है
अब्बास को अगरचे इमामत नहीं मिली
लेकिन ये वो हैं जिनपे इमामत को नाज़ है

-----------------------------------------------------

खुदा की राह में कारेनुमाया ऐसे होते हैं 
तहे खंजर किये सजदे मुस्लमाँ ऐसे होते हैं

वो प्यारी प्यारी शक्लें देख कर आले पयम्बर की 
सितारों ने कहा ए चाँद इंसाँ ऐसे होते हैं

जवानी रन से कहती आ रही है लाशे क़ासिम पर 
कि इस्लामी जवाँ मर्दों के अरमाँ ऐसे होते हैं

मुसाफ़िर का तने बेसर है और शब का अँधेरा है 
किसी की लाश पर गेसू परेशाँ ऐसे होते हैं

क़दम पर शह के दम निकला हबीब इब्ने मज़ाहिर का 
मुहब्बत के वफ़ा के पैमाँ ऐसे होते हैं

खुदा ही जाने दिल से क्या कहा होगा निगाहों ने 
सकीना को खबर क्या थी के ज़िन्दां ऐसे होते हैं

सुना कर नज्म क़िस्सा कर्बला वाले शहीदों का 
 मुसलमानों को समझा दो मुस्लमाँ ऐसे होते हैं

-------------------------------------------------------

सदाक़त की मुहम्मद से गवाही ले लो
फ़िक्र की आख़िरी मंज़िल को अली

फ़ज़्ले ख़ुदा से दो पेसर दोनों इमामे मशरेक़ैन
बाप को क्यों हो ज़हमतें ऐसे हो जब के नूरे ऐन

हुक्मे रसूल के ख़िलाफ़ जौरे यज़ीद देख कर
दीन पुकारा या अली सामने आ गए हुसैन

-------------------------------------------------------

तर्जुमाने सीरते आले एबा ज़ैनब हुँ
शाराये अहकामे दीने मुस्तफ़ा ज़ैनब हुँ
नासिरे पैग़ामे शाहे करबला ज़ैनब हुँ

-------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Comments are going to be moderated

Aseere fauj-e-sitam qaidi-e-mehan Zainab

असीरे फौज-ए-सितम क़ैदी-ए-मेहन ज़ैनब है जिसका आयत-ए-ततहीर पैरहन ज़ैनब इमामतों की मददगार ख़स्तातन ज़ैनब है शान-ए-दीने ख़ुदा जान-ए-पंजतन ज़ैनब ...